पक्षाघात संसाधन केंद्र का लक्ष्य

पक्षाघात संसाधन केंद्र यानी PRC रीव फाउंडेशन के दोहरे लक्ष्य – “टुडेज केयर” (आज की देखभाल) प्रदान करना और “टुमॉरोज क्योर” (रोगमुक्त भविष्य) को सुनिश्चित करना - को पूरा करने वाली सहायता सेवा है। हम लकवा/पक्षाघात से ग्रस्त लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जानकारी और सहायता का एक नि:शुल्क, विस्तृत एवं अंतर्राष्ट्रीय संसाधन हैं। हमारे प्राथमिक लक्ष्य हैं समुदाय में सबकी भागीदारी को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना।

हमारे जानकारी विशेषज्ञ किसी की भी सहायता करने के लिए प्रशिक्षित हैं – हाल ही में लकवा से ग्रस्त होने वाले लोगों और परिवार के सदस्यों से लेकर ऐसे लोगों तक जो पहले से ही शारीरिक अक्षमता के साथ रहकर अपने बदलते हुए हालातों और उपलब्ध सेवाओं के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास कर रहे हैं। व्यक्तिगत तरीके से योजनाएं बनाने और तौर-तरीके तैयार करने के लिए, हम व्यापक जानकारी और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं ताकि हम लकवे से ग्रस्त लोगों को उनके समुदायों में तेजी से बहाल कर सकें और उनके स्वास्थ्य की दशा में सुधार कर सकें।

हमारी जानकारी और हमारे सूत्र अनेक भाषाओं में व्याप्त हैं और उनमें पुनर्वास सम्बंधी अपेक्षाओं, सर्वोत्तम उपकरण विनिमय प्रोग्राम से लेकर मेरुदंड-रज्जु (स्पाइनल कॉर्ड) के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान तक की सभी बातें शामिल हैं।

लकवे/पक्षाघात के कारण

स्वास्थ्य

जीवन-शैली

Reeve Foundation's Paralysis Resource Guide (रीव फाउंडेशन की पक्षाघात संसाधन मार्गदर्शिका) डाउनलोड करें
हम सहायता के लिए उपलब्ध हैं

हमारे सूचना विशेषज्ञों की टीम प्रश्नों के उत्तर देने और 170 से भी अधिक भाषाओं में जानकारी देने में सक्षम है.

फोन करें: 800-539-7309

(अंतर्राष्ट्रीय कॉलर इस नंबर का प्रयोग करें: 973-467-8270)

सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे ET तक या अपने प्रश्न भेजें.