Double Your Impact! Donate by December 31 to participate in this matching gift challenge.

Connect

वेबकास्ट: बीमा अपीलों में आगे बढ़ना

स्वास्थ्य बीमा अपीलें

स्वास्थ्य बीमा अपील प्रक्रिया, सफल अपील के लिए सुझावों, और प्रक्रिया में आगे बढ़ने में आपकी सहायता के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानें।

यदि आप लकवे के साथ जी रहे हैं, तो आप देखभाल की सुलभता सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य बीमा की भूमिका के महत्व को समझते हैं। दुर्भाग्य से, आपके पास बीमा होने के बावजूद, आपके सामने ऐसी स्थिति आ सकती है जब आपकी बीमा कंपनी आपकी आवश्यकता वाले स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं, सेवाओं, उपकरणों और/या दवाओं हेतु भुगतान करने से मना कर दे।

और हालांकि आपके पास भुगतान नहीं करने के बीमा कंपनी के निर्णय के विरुद्ध अपील करने का अधिकार है, पर दावे की अस्वीकृति के विरुद्ध अपील करने की प्रक्रिया भ्रम में डालने वाली, हताश करने वाली, और समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है।

भाग्य से, आपको अकेले सब कुछ करने की ज़रूरत नहीं है।

अपील के सफल होने के लिए सुझाव

26 मार्च, 2014 को किए गए एक लाइव प्रसारण से रिकॉर्ड किया गया।