Team LeGrand Golf Classic | July 14 | Register Now!

Connect

वॉलेट कार्ड

महत्वपूर्ण जानकारी वाले निःशुल्क वॉलेट कार्ड

रीव फ़ाउंडेशन के वॉलेट कार्ड ऑटोनॉमिक डिसरिफ़्लेक्सिया, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT), और सेप्सिस के साथ जी रहे लोगों को अपने साथ महत्वपूर्ण जानकारी रखने में समर्थ बनाते हैं।

कुछ चिकित्सा पेशेवर इस बात से अवगत नहीं होते हैं कि लकवे के साथ जी रहे लोगों के लिए ये स्थितियां विशेष रूप से ख़तरनाक होती हैं। ये सुविधानजक वॉलेट कार्ड वह जीवन-रक्षक जानकारी EMT यूनिट, आपातकालीन कक्षों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित कर्मचारियों को प्रदान करते हैं जो आपका सर्वोत्तम उपचार करने के लिए उन्हें चाहिए होती है।

कार्ड नीचे PDF डाउनलोड के रूप में उपलब्ध हैं, या आप पृष्ठ में सबसे नीचे दिया गया फ़ॉर्म भर कर अपनी पसंद के वॉलेट कार्ड डाक से पा सकते हैं। सभी कार्ड अंग्रेज़ी और स्पेनिश, दोनों में उपलब्ध हैं।

हमारे वॉलेट कार्ड PDFs का इस्तेमाल कैसे करें

बस PDF प्रिंट कर लें, कार्ड को काटकर निकाल लें और उसे तीन तहों में मोड़ लें। आपका कार्ड आपके वॉलेट में आ जाएगा – यह अमेरिकी डॉलर के नोट के बराबर के आकार का है।

ऑटोनॉमिक डिसरिफ़्लेक्सिया वॉलेट कार्ड PDF डाउनलोड करें

डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) वॉलेट कार्ड PDF डाउनलोड करें

सेप्सिस वॉलेट कार्ड PDF डाउनलोड करें